नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- Guruvar Upay Hindi: सनातन धर्म में हर एक दिन का विशेष महत्व है। सोमवार, मंगलवार और बुधवार समेत हफ्ते के सारे दिन किसी ना किसी ग्रह या फिर भगवान को समर्पित है। इसके आधार पर ही किसी एक भगवान की विशेष रुप से पूजा और व्रत रखा जाता है। इसी के साथ हर दिन से जुड़े कुछ ऐसे काम हैं जिसे करना सही माना जाता है क्योंकि इसका संबंध ग्रह से ही होता है। अगर ये गलती की जाती है तो इसके प्रभाव से उस दिन से जुड़े ग्रह कमजोर होने लगते हैं। आज बात करेंगे गुरुवार की। शास्त्र के हिसाब से इस दिन कुछ चीजों को करने की मनाही है लेकिन जाने-अनजाने में लोग ये गलतियां कर जाते हैं। तो आज बात करेंगे उस गलती की जो लगभग 95 प्रतिशत लोग गलत ही करते हैं।गुरुवार को नहीं करना चाहिए ये काम शास्त्र के हिसाब से आज के दिन गुरुवार के दिन घर में पोछा नहीं लगाना...