नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- Gurugram Schools: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है, जिसका सबसे बुरा असर छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। गुरुग्राम में बढ़ते प्रदूषण और जहरीली हवा के स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है। अब शहर के सभी स्कूलों को कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन का विकल्प) पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है। यह निर्णय बच्चों को फेफड़ों और आंखों में होने वाली जलन और सांस संबंधी बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से लिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जब तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में सुधार नहीं होता, तब तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।प्रदूषण का 'गंभीर' स्तर और प्रशासन की सख्ती पिछले कुछ दिनों से गुरुग्राम का एक्यूआई (AQI) 'गंभी...