गुरुग्राम। दीपक आहूजा, फरवरी 11 -- गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर दौड़ रही रैपिड मेट्रो में सफर जल्द ही महंगा हो जाएगा। हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचएमआरटीसी) बोर्ड की बैठक में रैपिड मेट्रो के किराये में 5 रुपये का इजाफा करने की मंजूरी दे दी है। अब इस फैसले से किराया निर्धारण समिति को अवगत करवा दिया है। माना जा रहा है कि इस महीने में मेट्रो किराये में बढ़ोतरी कर दी जाएगी। रैपिड मेट्रो में न्यूनतम किराया 20 रुपये और अधिकतम किराया 35 रुपये है। अब न्यूनतम किराया 25 रुपये और अधिकतम किराया 40 रुपये कर दिया जाएगा। किराये में यह बढ़ोतरी दिल्ली मेट्रो रेल लिमिटेड (डीएमआरसी) की तरफ से दिल्ली मेट्रो को लेकर निर्धारित किराये के मुताबिक की गई है। किराये में यह बढ़ोतरी 10 साल बाद की गई है। यह भी पढ़ें- ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के नए रूट ...