गुरुग्राम, सितम्बर 26 -- मिलेनियम सिटी गुरुग्राम की सिटी बस का सफर अब महंगा हो गया है। यह किराया उन यात्रियों के लिए महंगा हुआ है, जो 6 किमी से लेकर 20 किमी तक सिटी बस में सफर करते थे। बढ़ी किराया राशि को बुधवार से लागू कर दिया गया है। गुरुवार को इस सिलसिले में कुछ यात्रियों की शिकायत गुरुग्राम महानगर सिटी बस लिमिटेड कार्यालय में पहुंचीं। मौजूदा समय में गुरुग्राम में 150 सिटी बस का संचालन हो रहा है। सिटी बस 24 रूट पर लगती हैं। करीब 45 सिटी बस मानेसर और सोहना रूट पर चलती हैं, बाकी बसों को शहर की मुख्य सड़कों पर चलाया जाता है। साल 2018 से लेकर अब तक सिटी बस में किराया स्टॉप के हिसाब से वसूला जा रहा था, लेकिन अब चंडीगढ़, नोएडा और गाजियाबाद की तर्ज पर इसको किमी के हिसाब से कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, पिछले सप्ताह जीएमसीबीएल बोर्ड की बैठक ...