गुरुआ, नवम्बर 14 -- Gurua Assembly Seat Result LIVE 2025: गुरुआ विधानसभा सीट पर मतगणना के 12 राउंड पूरे होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार उपेंद्र प्रसाद ने मजबूत बढ़त बनाई हुई है। उन्हें अब तक 41,255 वोट मिले हैं, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद के विनय कुमार को 32,832 वोट प्राप्त हुए हैं। इस तरह उपेंद्र प्रसाद 8,423 मतों की स्पष्ट बढ़त बनाए हुए हैं और दूसरे स्थान पर चल रहे विनय कुमार से काफी आगे हैं। 2020 के चुनाव में विनय कुमार ने भाजपा के राजीव नंदन दंगी को 6 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से हराया था। बता दें कि इस चुनाव में गुरुआ सीट पर 11 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान हुआ था। यहां क्लिक कर पढ़ें पल-पल के लाइव अपडेट्सGurua Assembly Seat Result LIVE UPDATES दोपहर 01:30 - Gurua Assembly Seat Result LIVE 2025: 12 राउंड...