नई दिल्ली, जुलाई 9 -- Guru Purnima Status: हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है। यह दिन गुरु की महिमा और जीवन में उनकी भूमिका के लिए कृतज्ञता जाहिर करने के लिए खास माना गया है। इस साल गुरु पूर्णिमा 10 जुलाई को है। हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन महर्षि वेदव्यास जी का जन्म हुआ था। इसलिए गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा भी कहा जाता है। गुरु पूर्णिमा के दिन शिष्य अपने गुरुजनों के प्रति आभार प्रकट करने व उनका आशीर्वाद लेने के लिए शुभकामना संदेश भेजते हैं। आप भी इन चुनिंदा मैसेज से भेज सकते हैं गुरु पूर्णिमा की बधाई- यह भी पढ़ें- गुरु पूर्णिमा पर बनने वाले ये शुभ योग बढ़ा रहे महत्व, जानें स्नान-दान का समय 1. गुरु है ज्ञान की खान जिसका नहीं है कोई अंत अज्ञानता मिट जाएगी चलो गुरु की ओर हैप...