नई दिल्ली, जुलाई 8 -- Guru Purnima Wishes in hindi: आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा या गुरु पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है। इस बार यह तिथि 10 जुलाई को आस्था व विश्वास के साथ मनाई जाएगी। इस दिन श्रीहरि विष्णु, देवी लक्ष्मी, चंद्रदेव एवं भगवान शिव का पूजन किया जाता है। मान्यता है कि इस दिन का पूजन का अक्षय फल मिलता है। इस दिन लोग अपने गुरुओं का विशेष रूप से सम्मान करते हैं। करता करे ना कर सके गुरु करे सब होय सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा ना कोय गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं गुरु आपके उपकार का कैसे चुकाऊं मैं मोल, लाख कीमती धन भला गुरु है मेरा अनमोल। गुरु पूर्णिमा 2025 की बधाई यह भी पढ़ें- 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर भद्रा का साया, जानें पूजा और स्नान-दान का शुभ समय यह भी पढ़ें- मां लक्ष्मी की कृपा दृष्टि बनाए रखने ...