नई दिल्ली, जून 14 -- Guru Purnima 2025 Kab Hai: आषाढ़ माह माह की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहा जाता है। हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा महत्वपूर्ण पर्वों में से एक है। यह पर्व गुरु व शिष्य के पवित्र रिश्ते का प्रतीक माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदी में स्नान करने व दान-पुण्य करने से पापों से मुक्ति मिलती है और धन-धान्य में वृद्धि होती है। गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु की पूजा करना अत्यंत शुभ माना गया है। इसके अलावा इस दिन व्रत करने व पूजा-पाठ करने से अक्षय पु्ण्य की प्राप्ति होती है। शास्त्रों के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी के साथ भगवान सत्य नारायण की कथा करने का विशेष महत्व है। जानें गुरु पूर्णिमा कब है व स्नान-दान का मुहूर्त। यह भी पढ़ें- देवशयनी एकादशी कब है? जानें डेट, महत्व, पूजन मुहूर्त व व्रत पारण का समय गुरु पू...