नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- Guru Pradosh Vrat : हर माह में दो बार प्रदोष व्रत पड़ता है। एक कृष्ण पक्ष में और एक शुक्ल पक्ष में। साल में कुल 24 प्रदोष व्रत पड़ते हैं। प्रदोष व्रत भोले शंकर को समर्पित होता है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत आज यानी 10 अप्रैल को है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सप्ताह के सातों दिन के प्रदोष व्रत का अपना विशेष महत्व होता है। 10 अप्रैल को गुरुवार है, इसलिए इस प्रदोष व्रत को गुरु प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाएगा। आइए जानते हैं गुरु प्रदोष व्रत की पूजा- विधि और सामग्री की पूरी लिस्ट....मुहूर्त- चैत्र, शुक्ल त्रयोदशी प्रारम्भ - 10:55 पी एम, अप्रैल 09 चैत्र, शुक्ल त्रयोदशी समाप्त - 01:00 ए एम, अप्रैल 11 प्रदोष काल- 06:44 पी एम से 08:59 पी एमप्रदोष व्रत पूजा-विधि: सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें। स्नान करने के बाद ...