नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- Happy Guru Nanak Jayanti 2025: इस साल बुधवार के दिन गुरु नानक जयंती मनाई जाएगी। गुरु नानक देव का जन्म कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि पर हुआ था। इस खास दिन पर गुरुबाणी का पाठ और विशेष कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। भजन-कीर्तन के उपरांत भव्य लंगर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं प्रसाद ग्रहण करेंगे। गुरु नानक जयंती पर इन खास संदेशों के जरिए दें शुभकामनाएं-गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं: इन टॉप 10 जबरदस्त मैसेज और फोटो शेयर कर दें गुरु नानक जयंती की बधाई नानक नाम जहाज है जो जपे वो तर जाए सदगुरु जी आपका प्यार, हम सभी को मिल जाए गुरु नानक जयंती की बधाइयां वाहे गुरु का आशीष बना रहे सदा बस यही कामना है हमारी सभी घरों में बनी रहे सदा खुशहाली गुरु नानक जयंती की बधाइयां नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाने सरबत दा भला गुरु न...