समीर उपाध्याय ज्योतिर्विद, अक्टूबर 14 -- बृहस्पति ग्रह 18 अक्तूबर, 2025 को रात्रि 09.39 बजे अतिचारी अवस्था में मिथुन राशि से निकलकर अपनी उच्च राशि कर्क में प्रवेश करेंगे। यह 11 नवंबर, 2025 को रात्रि 10.11 बजे कर्क राशि में वक्री होंगे और पुनः 05 दिसंबर, 2025 को अपराह्न 03. 38 बजे मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। आपको बता दें कि अभी गुरु की अतिचारी दशा चल रही है, जिसमें गुरु बार-बार परिवर्तन करेंगे। वरना एक राशि में गुरु 12 महीने रहते हैं। अभी मिथुन से कर्क और फिर कर्क से मिशुन में गुरु के जानें से कई राशियों के लिए लाभ के योग बनेंगे। आइए जानें गुरु के उच्च राशि कर्क में अतिचारी अवस्था में गोचर का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा : मेष : नए कार्यों में संलग्नता। स्वरोजगार से जुड़े लोगों को बड़ी सफलता। निवास, कार्य स्थल की प्रकृति में परिवर्तन ...