नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- Jupiter Transit 2025: देवगुरु बृहस्पति करीब एक साल में एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं। गुरु इस समय वृषभ राशि में विराजमान हैं और 14 मई 2025 को मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। मिथुन राशि के स्वामी ग्रहों के राजकुमार बुध हैं। बुध व गुरु के बीच मित्रता का भाव है। गुरु का मिथुन गोचर 5 राशियों के लिए अत्यंत शुभ रहने वाला है। गुरु के मिथुन राशि में जानें से इन भाग्यशाली राशियों को करियर, वित्त व व्यवसाय में लाभ होगा। जानें गुरु गोचर से किन राशियों को होगा लाभ- 1. मिथुन राशि- मिथुन राशि वालों के लिए यह गोचर अत्यंत शुभ रहने वाला है। उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा। प्रतियोगी परीक्षा करने वाले छात्रों को सफलता मिलेगी। नौकरी से जुड़े नए अवसरों की प्राप्ति होगी। व्यवसाय में उन्नति के नए रास्ते खुलेंगे। यह भी पढ़ें- 20...