नई दिल्ली, जुलाई 2 -- Jupiter Transit in Cancer Zodiac Signs: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में गुरु को धर्म, ज्ञान, धन, संतान व भाग्य आदि का कारक माना गया है। गुरु किसी भी राशि में करीब 13 महीने तक रहते हैं। इस समय गुरु मिथुन राशि में विराजमान हैं। गुरु अतिचारी चाल से 19 अक्टूबर 2025 को अपनी उच्च राशि कर्क में प्रवेश करेंगे। कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं। गुरु के कर्क राशि में आने से शुभता में वृद्धि होती है। गुरु का कर्क गोचर कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ व लाभकारी रहने वाला है। ज्योतिष गणना के अनुसार, गुरु गोचर से तीन भाग्यशाली राशियों को कार्यस्थल पर प्रमोशन, आय में वृद्धि व सामाजिक मान-सम्मान की प्राप्ति जैसे शुभ फल मिल सकते हैं। जानें गुरु के कर्क गोचर से किन राशियों को होगा लाभ। मेष राशि- गुरु के कर्क गोचर से आपकी आय में वृद्धि हो सकती ह...