नई दिल्ली, मई 14 -- Guru Atichari 2025 : साल 2025 बहुत खास साल है। दरअसल इस साल 14 मई को ऐसा परिवर्तन हो रहा है, जिसमें गुरु मिथुन राशि में जा रहे हैं। यह गोचर लगभग 13 महीने तक रहेगा और इसका प्रभाव सभी राशियों पर होगा। आपको बता दें कि गुरु ग्रह आपकी लाइफ में ज्ञान, धर्म, शिक्षा, सौभाग्य को प्रभावित करते हैं। इसके अलावा इस साल गुरु अतिचारी हैं, यानी एक साल में बार-बार राशि बदलेंगे। यहां जानें गुरु का प्रभाव कुछ पर अच्छा तो कुछ को सतर्कता दिलाएगा।- इन राशियों के लिए लाभ वृषभ राशि वालों के लिए अतिचारी गुरु अच्छे हैं, आर्थिक तौर पर ये आफको लाभ देंगे। पहले के किए गए निवेश आपको लाभ कराएंगे। इनकम बढ़ सकती हैं, क्योंकि इनकम के नए साधन बन गए हैं। मिथुन राशि : गुरु मिथुन राशि में आ रहे हैं, ऐसे में आप अब सही से फैसले ले लेंगे। आपको पहले अधिक भरोसा ...