नई दिल्ली, मई 13 -- Guru Rashifal Jupiter Transit 2025, 12 साल बाद मिथुन राशि में गुरु गोचर: गुरु ग्रह की चाल महत्वपूर्ण और खास मानी जाती है। गुरु को एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करने में लगभग 12 महीने का समय लगता है। इस वक्त गुरु वृषभ राशि में गोचर कर रहे हैं, जहां उन्होंने 1 मई, 2024 के दिन प्रवेश किया था। पंचांग के अनुसार, गुरु 14 मई को लगभग रात 11:20 पर मिथुन राशि में एंटर करेंगे। गुरु 17 अक्टूबर तक मिथुन राशि में ही विराजमान रहेंगे। गुरु मिथुन राशि में गोचर करने के बाद अतिचारी अवस्था में आ जाएंगे, जिसका अर्थ है गुरु की चाल में तेजी आ जाएगी। ज्योतिष गणना के अनुसार, गुरु की अतिचारी चाल 2032 तक मानी जा रही है। आइए जानते हैं 14 मई को गुरु के मिथुन गोचर से किन राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं-14 मई से इन राशियों को फायदा ही फायदा...