नई दिल्ली, मई 28 -- Guru Rashifal Jupiter Transit 2025, राहु के नक्षत्र में करेंगे गुरु गोचर: ज्योतिष शास्त्र में गुरु गोचर एवं नक्षत्र परिवर्तन का बड़ा महत्व होता है। ग्रहों के राशि परिवर्तन के साथ-साथ नक्षत्र परिवर्तन का भी प्रत्येक जातक पर असर होता है। ग्रहों की स्थिति नक्षत्र के अनुसार शुभ फलप्रदायक अथवा अशुभ फल प्रदायक होती है। इस समय गुरु मिथुन राशि में बैठे हुए हैं। जल्द ही गुरु ग्रह नक्षत्र गोचर करने वाले हैं। इस समय गुरु मृगशिरा नक्षत्र में विराजमान हैं। पंचांग के अनुसार, 14 जून को गुरु आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे, जिसके स्वामी राहु माने जाते हैं। आइए जानते हैं गुरु के नक्षत्र गोचर से किन राशियों को लाभ होगा-तुला समेत इन 2 राशियों को लाभ ही लाभ तुला राशि: तुला राशि के लोगों के लिए राहु के नक्षत्र में गुरु का गोचर लाभदायक सा...