नई दिल्ली, जून 18 -- Gupt Navratri in Harsiddhi Mata mandir: अगले हफ्ते से गुप्त नवरात्रि की शुरुआत (26 जून से 4 जुलाई) हो जाएगी। बता दें कि हिंदू कैलेंडर में नवरात्रि चार बार आती है। जहां शारदीय और चैत्र नवरात्रि की तैयारियां जोरो शोरों से होती हैं। वहीं साल में दो बार आने वाले गुप्त नवरात्रि की पूजा गुप्त तरीके से ही होती है। इस दौरान देवी मां के 10 महाविद्याओं की पूजा की जाती है। वहीं उज्जैन स्थित हरिसिद्धि मंदिर में गुप्त नवरात्रि के वक्त लोग गुप्त साधना करते हैं। इस दौरान उज्जैन में स्थित शक्तिपीठ हरिसिद्धि मंदिर में विशेष दीपमालिका भी जलाई जाती है। बता दें कि ये मंदिर महाकालेश्वर मंदिर से थोड़ी ही दूरी पर स्थित है। देवी मां के इस मंदिर में हर दिन संध्या आरती होती हैं, लेकिन गुप्त नवरात्रि के दौरान शाम का नजारा बिल्कुल अलग होता है।ला...