नई दिल्ली, अगस्त 25 -- Gujrat NEET UG 2025: गुजरात में मेडिकल और डेंटल कॉलेजों की नीट यूजी 2025 काउंसलिंग का पहला चरण पूरा हो गया है। व्यावसायिक स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश समिति (ACPUGMEC) के मुताबिक, कुल 6827 अभ्यर्थियों को एमबीबीएस और बीडीएस की सीटें अलॉट हुई थी लेकिन इनमें से 1169 उम्मीदवार तय समय में अपने कॉलेज में रिपोर्ट नहीं कर सके, जिसकी वजह से राज्य की 807 सीटें खाली रह गईं। इनमें 654 एमबीबीएस और 153 बीडीएस सीटें शामिल हैं।तीन बड़े ट्रेंड देखने को मिलेज्यादातर टॉपर्स ने BJ मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद को चुना।जनरल मेरिट में चौथे रैंक और कैटेगरी मेरिट में पहले रैंक वाले छात्रों ने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, सूरत को प्राथमिकता दी।बारह से अधिक कॉलेजों में ओपन कैटेगरी का एडमिशन बेहद कम रैंक पर बंद हुआ। अब राउंड-2 काउंसलिंग जल्द...