नई दिल्ली, जून 17 -- गुजरात में मॉनसून के एक्टिव होने से झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश और भारत के कई राज्यों में गरज और बिजली गिरने का अनुमान लगाया है। मॉनसून आने के साथ ही सोमवार रात गुजरात में अच्छी बारिश दर्ज की गई। बारिश के चलते कई जगहों पर सड़कों पर जलभराव भराव देखने को मिला। मंगलवार सुबह से ही भावनगर में बादल छाए हुए हैं और शहर और वलसाड के आस-पास के ग्रामीण इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। दो जिले गिर सोमनाथ और जूनागढ़ आईएमडी रेड अलर्ट के तहत हैं। मौसम विभाग की आधिकारिक भविष्यवाणी के अनुसार, आज सौराष्ट्र के जूनागढ़, गिर सोमनाथ और दीव जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा होने की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किय...