अहमदाबाद, मई 6 -- गुजरात में जारी गर्मी के बीच मौसम के अचानक करवट लेने से प्रदेश के कई हिस्सों में अभी से मॉनसून जैसा माहौल बन गया है। अहमदाबाद, मोरबी और आसपास के इलाकोंं में सोमवार रात को तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने आज भी ऐसी ही स्थिति बने रहने का अनुमान जताया है। जानकारी के अनुसार, गुजरात के अहमदाबाद सूरत, देवभूमि द्वारका, नर्मदा, भरूच, वडोदरा, कच्छ, अमरेली, जामनगर आदि शहरों में देर रात बिजली गिरने की भी सूचना है। अहमदाबाद में रात 8:30 से 11:30 बजे के बीच 14 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, मंगलवार को गुजरात, छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, रायलसीमा, आंतरिक ओडिशा, पश्चिम असम और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में अगले 3 घंटों के लिए मध्यम से तेज गरज के साथ बारिश और ...