अहमदाबाद, जून 23 -- Visavadar Kadi By-Election Result 2025 : गुजरात में दो विधानसभा सीटों -विसावदर और कड़ी पर हुए उपचुनाव के नतीजे अब सामने आ गए हैं। विसावदर से 'आप' के गोपाल इटालिया ने चुनाव जीत लिया है, जबकि कड़ी में भाजपा ने जीत दर्ज की है। विसावदर और कड़ी सीट पर 19 जून को उपचुनाव कराए गए थे। विसावदर सीट पर जहां भाजपा के किरीट पटेल, कांग्रेस के नितिन रणपरिया और 'आप' के गोपाल इटालिया के बीच मुकाबला था। वहीं, कडी सीट पर भाजपा के राजेंद्र चावड़ा, कांग्रेस के पूर्व विधायक रमेश चावड़ा और 'आप' ने जगदीश चावड़ा के बीच टक्कर रही। 'आप' विधायक भूपेंद्र भयानी दिसंबर 2023 में इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके बाद से विसावदर सीट खाली थी। बता दें कि गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 161 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के 12 औ...