नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- उदयपुर में की एक हाई प्रोफाइल वेडिंग चर्चा का विषय बनी हुई है। बिजनेस टायकून रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना और टेक आंत्रप्रेन्योर वामसी गडिराजू शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। मुकेश अंबानी के बेटे की शादी के बाद यह 4 दिन तक चलने वाला भव्य वेडिंग सेलिब्रेशन दुनिया को देखने को मिलेगा। शादी की रस्मों के लिए 21 से 24 नवंबर तक जगमंदिर पैलेस, लेक पिचोला और अन्य शानदार जगहों को चुना गया है। रॉयल राजस्थानी थीम, फूलों की आकर्षक सजावट और ऐतिहासिक महलों की छटा देखने वाली होगी। इस शादी में बॉलीवुड और हॉलीवुड सितारों का तांता लगा रहेगा। चलिए जानते हैं कौन से सेलेब्रिटीज इस शादी की शान बढ़ाने वाले हैं।ऋतिक से लेकर माधुरी तक सब आएंगे गेस्ट लिस्ट में इंटरनेशनल पॉप आइकन जेनिफर लोपेज और जस्टिन बीबर का भी नाम शामिल है, जो ...