नई दिल्ली, जुलाई 22 -- GTU Result 2025: गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (GTU), अहमदाबाद की ओर से मई 2025 में आयोजित डिप्लोमा सेमेस्टर 4-रेगुलर परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी सेमेस्टर 4 डिप्लोमा (DIPL SEM 4-Regular) मई 2025 परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट gtu.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपना एनरोल नंबर, सीट नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा। GTU Result 2025 Direct Link इससे पहले 19 जुलाई 2025 को DPH Year 2- रेगुलर (मई 2025) और DPH Year 2- रेमेडिएल (मई 2025) का रिजल्ट जारी किया गया था। ये रिजल्ट मई 2025 में आयोजित होने वाले डिप्लोमा और फार्मेसी कोर्सेज परीक्षाओं के लिए GTU के रेगुलर अपडेट का हिस्सा हैं। घोषित रिजल्ट डिप्लोमा और फार्मेसी दोनों कोर्सेज ...