नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 58 रनों से हराकर जीत का चौका लगाया। पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने 217 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में राजस्थान की टीम पूरे 20 ओवर भी बैटिंग नहीं कर पाई और 159 रनों पर सिमट गई। जीटी की इस जीत में जितना योगदान साई सुदर्शन, साई किशोर, जोस बटलर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ियों का था, उतना ही योगदान कोच आशीष नेहरा का भी रहा। नेहरा की एक राय ने 13वें ओवर में ही पूरा का पूरा मैच गुजरात की तरफ पलट दिया था। यह भी पढ़ें- ऑरेंज कैप में साई सुदर्शन फिर बने पूरन के लिए खतरा, पर्पल कैप की रेस हुई दिलचस्प जब भी गुजरात टाइटंस का मैच होता है तो नेहरा बाकी कोच की तरह सीट पर नहीं बैठे रहते, वह लगातार बाउंड्री के आस-पास घूमते रहते हैं ...