नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- गुजरात टाइटंस (जीटी) के ओपनर साई सुदर्शन की आईपीएल 2025 में शानदार फॉर्म जारी है। उन्होंने एक और बेहतरीन पारी खेली है। सुदर्शन ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ 53 गेंदों में 82 रन बनाए। उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 8 चौके और तीन छक्के लगाए। यह सुदर्शन के आईपीएल करियर की 30वीं पारी थी। उन्होंने 'सुपर 30' क्लब में धमाकेदार एंट्री करते हुए क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, सुदर्शन आईपीएल में 30 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में फिलहाल 1307 रन हैं। उन्होंने गेल को तीसरे स्थान पर खिसका दिया, जिन्होंने 30 आईपीएल पारियों में 1141 रन बटोरे थे। सुदर्शन 30 आईपीएल पारियों में एक हजार प्लस रन बनाने वाले इकलौते भारतीय...