नई दिल्ली, मई 30 -- आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में टॉस के दौरान एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या मैदान में थे। लेकिन टॉस के बाद कुछ देर तक दोनों ने कुछ बोला ही नहीं। यहां तक कि दोनों कप्तान ने आपस में हाथ भी नहीं मिलाया। गौरतलब है कि मुंबई की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने गुजरात टाइटंस के सामने बड़ा स्कोर खड़ा किया। नहीं मिला कोई रिस्पांसमुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच शुक्रवार को पहला एलिमिनेटर खेला गया। इस मैच में एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता। इसके बाद वह सीधे रवि शास्त्री के पास पहुंच गए। इससे पहले ऐसा लगा कि हार्दिक शुभमन गिल से हाथ मिलाने जा रहे हैं। लेकिन ऐसा कुछ ...