नई दिल्ली, अप्रैल 29 -- IPL 2025 के प्लेऑफ्स की रेस से अभी तक राजस्थान रॉयल्स टीम बाहर लग रही थी। गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच से पहले टीम के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने इस बात को स्वीकार भी किया था कि टीम प्लेऑफ्स की रेस से संभावित तौर पर बाहर हो चुकी है। हालांकि, जिस तरह का खेल राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग यूनिट ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ दिखाया, उससे टीम के प्लेऑफ्स की उम्मीद जग गई हैं। टीम अभी भी टूर्नामेंट में जीवित है। क्या टीम यहां से प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई कर सकती है? इसका सिनेरियो जान लीजिए। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में 10 मुकाबले खेल चुकी है। पॉइंट्स टेबल में टीम 8वें स्थान पर है, लेकिन पहले स्थान वाली टीम से 8 अंक पीछे है। राजस्थान रॉयल्स के अभी चार मुकाबले और बाकी हैं। राजस्थान की टीम बाकी के चार और मैचों को जीत जाती है तो 14 अं...