नई दिल्ली, जुलाई 3 -- GST Slab: सरकार रोजमर्रा की जरूरी चीजों पर जीएसटी दरों में बड़ा बदलाव करने पर विचार कर रही है। इसके तहत 12% के टैक्स स्लैब हटाकर उसमें आने वाले कई वस्तुओं को पांच फीसदी के स्लैब में लाने की तैयारी है। इससे घी, साबुन, जूते-चप्पल जैसी कई उत्पाद सस्ते हो सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि इसका मकसद मिडिल क्लास और कमजोर वर्ग को रोजमर्रा की जरूरी चीजों पर टैक्स के बोझ से राहत देना है। वर्तमान में 12% जीएसटी वाली ज्यादातर वस्तुएं ऐसी हैं, जो आम लोगों के रोज के इस्तेमाल में आती हैं। इनमें घी, डेयरी उत्पाद, साबुन, स्नैक्स, टूथपेस्ट, रेडीमेड कपड़े समेत कई अन्य तरह के घरेलू सामान शामिल हैं। ये इन परिवारों की खपत का अहम हिस्सा हैं। सरकार इन वस्तुओं को पांच फीसदी के निचले टैक्स स्लैब में लाना चाहती है ताकि उपभोक्ताओं के लिए ये सस्त...