नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- साल 2025 भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। सरकार की नई नीतियों ने न सिर्फ कार और बाइक खरीदने वालों को राहत दी, बल्कि मैन्युफैक्चरर्स के लिए भी नए मौके खोल दिए। GST में कटौती, EV को बढ़ावा देने वाली योजनाएं, CAFE-III नियम और इंडिया-UK FTA इन सभी फैसलों ने मिलकर ऑटो मार्केट की दिशा ही बदल दी। ऑटो सेक्टर भारत की GDP में 7% से ज्यादा योगदान देता है और लाखों लोगों को रोजगार देता है। ऐसे में 2025 के ये फैसले पूरे उद्योग के लिए बेहद अहम रहे। यह भी पढ़ें- अगले महीने भारत में लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए खासियत GST 2.0: छोटी कारों और बाइक्स पर सबसे बड़ी राहत सितंबर 2025 में हुई 56वीं GST काउंसिल मीटिंग के बाद सरकार ने ऑटो सेक्टर के लिए अब तक का सबसे बड़ा टैक्स बदलाव किया, जिसे...