नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- इलेक्ट्रिक कारों की सितंबर सेल्स का डेटा सामने आ गया है। GST 2.0 का असर इलेक्ट्रिक कारों पर नहीं हुआ है, जिसके चलते इनकी सेल्स भी डाउन हुई है। दरअसल, फेस्टिव सीजन के बाद भी इस सेगमेंट में मंथली बेसिस पर डिग्रोथ देखने को मिली। अगस्त की तुलना में सितंबर में सेल्स 16% घट गई। हालांकि, सालाना आधार पर सेगमेंट को 148% की दमदार ग्रोथ मिली। खास बात ये है कि टाटा मोटर्स ने सेल्स इतनी तेजी दिखी कि वो अपने सबसे बड़े कॉम्पटीटर MG मोटर्स से लगभग दोगुना अंतर से आगे रही। सालाना आधार पर किआ को सबसे ज्यादा 2430% की ग्रोथ मिली। वहीं, टॉप-5 में चीनी कंपनी BYD को ग्रोथ मिली। इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर की मंथली सेल्स की बात करें तो टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने अगस्त 2025 में 7,453 गाड़ियां बेचीं। जबकि सितंबर 2025 में 6,216 गाड...