नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- Rules Change from 1 November: हर महीने की शुरुआत में कई नियम बदल जाते हैं। 1 नवंबर 2025 से भी कई नियमों में बदलाव हो गया है। जिसका असर आप पर पड़ेगा। बता दें, बैंक नॉमिनी से लेकर जीएसटी से जुड़े नियमों में आज से बदलाव हो रहा है।1. बैंक नॉमिनी नियमों में बदलाव आज यानी एक नवंबर से बैंक ग्राहकों को चार नॉमिनी जोड़ने का विकल्प देगा। यानी अब कोई भी व्यक्ति अपने एक अकाउंट, लॉकर आदि के लिए चार नॉमिनी जोड़ सकेगा। इस बदलाव के पीछे बैंक का कहना है कि आपातकालीन स्थिति में फंड्स का सदुपयोग हो जाए इसलिए यह फैसला किया गया है। बता दें, नॉमिनी जोड़ने की प्रक्रिया को भी सरल कर दिया गया है। यह भी पढ़ें- 6 नवंबर को खुल रहा है धोनी फैमिली के निवेश वाली कंपनी का IPO, प्राइस बैंड सेट2- नए जीएसटी स्लैब आज से प्रभावी भारत सरकार की तरफ से बी...