नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- भारत में लग्जरी कार मार्केट लगातार सुर्खियों में है। जहां हाल ही में GST 2.0 रिफॉर्म की वजह से मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-Benz) कारों की कीमतों में 25 लाख रुपये तक की कटौती हुई हैं। वहीं, अब कंपनी ने इशारा किया है कि 2026 की शुरुआत में कीमतें फिर से बढ़ सकती हैं। जानकारी के मुताबिक कंपनी अपने कारों की कीमतों में 10 फीसद तक की बढ़ोतरी कर सकती है। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि इस प्राइस हाइक के बाद मर्सिडीज की लग्जरी कारें कितनी महंगी हो जाएंगी? यह भी पढ़ें- डिजायर से अर्टिगा तक, देखें मारुति की सभी कारों की वैरिएंट वाइज नई प्राइस लिस्टक्यों बढ़ेंगी मर्सिडीज की कीमतें? मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) के MD और CEO संतोष अय्यर ने बताया कि महंगाई (Inflation) और विदेशी मुद्रा दर (Forex Rate) कंपनी के लिए बड़ी ...