नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- Insurance Companies Stocks: जीएसटी काउंसिल की बैठक के नतीजों का सीधा असर गुरुवार को इंश्योरेंस सेक्टर के शेयरों पर दिखा। LIC, एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ समेत प्रमुख बीमा कंपनियों के शेयरों में सुबह के कारोबार में 10% तक की बढ़त देखी गई। एलआईसी के शेयर इंट्राडे हाई पर Rs.914.9 तक पहुंच गए। इसी तरह, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का शेयर Rs.1899 तक और एचडीएफसी लाइफ का शेयर Rs.814.9 तक चढ़ा। वहीं, नीवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस के शेयर में बंपर तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर 10% तक चढ़ गए और Rs.91.39 पर पहुंच गए। कुल मिलाकर, जीएसटी काउंसिल के फैसले के बाद बीमा कंपनियों के शेयरों में मजबूत सकारात्मक माहौल देखने को मिला।इंश्योरेंस सेक्टर पर क्या हुआ ऐलान जीएसटी काउंसिल की बैठक के नतीजों के बाद इंश्योरेंस सेक्टर में आई तेजी का मुख्य का...