नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- GST Reform: जीएसटी रिफॉर्म की वजह से एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी Krishival Foods के शेयर 8 सितंबर को फोकस में रहेंगे। अब जीएसटी रिफॉर्म की वजह से इस एफएमसीजी स्टॉक को फायदा मिलने की उम्मीद है। बता दें, यह एक नट्स एंड ड्राई फ्रूट्स प्रोसेसिंग कंपनी है।5 प्रतिशत के कैटगरी में डाल दिए ये प्रोडक्ट्स जीएसटी रिफॉर्म के बाद ब्राजिल नट्स, एलमंड्स आदि ड्राई फ्रूट्स को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत के जीएसटी स्लैब में डाल दिया गया है। वहीं, आईसक्रीम का भी जीएसटी रेट 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। यह भी पढ़ें- 16वीं बार एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने जा रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेशेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा? शुक्रवार को बाजार के बंद होने के दौरान यह स्टॉक 442.80 रुपये के लेवल पर था। शुक्रवार को कंपनी ...