नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- भारत में लग्जरी कार खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां, क्योंकि हाल ही में लागू हुए GST 2.0 रिफॉर्म का फायदा अब ग्राहकों तक पहुंचने लगा है। मर्सिडीज-बेंज ने अपनी कारों की कीमतों में 11 लाख रुपये तक की कटौती की घोषणा की है। पहले जहां लग्जरी कारों पर कुल टैक्स 50% (28% GST + 22% सेस) लिया जाता था, वहीं अब नई व्यवस्था के तहत यह घटकर 40% फ्लैट टैक्स रह गया है। इससे मर्सिडीज-बेंज की कई पॉपुलर गाड़ियां अब और ज्यादा किफायती हो गई हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ऑल्टो K10 पर GST का असर, जानिए कितनी सस्ती हुई? कौन-सा वैरिएंट पैसा वसूलमर्सिडीज-बेंज कारों की नई कीमतेंइलेक्ट्रिक कारों पर कोई बदलाव नहीं दिलचस्प बात यह है कि लक्जरी इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। EVs पर पहले की तरह ही 5% GST लागू रहेगा। य...