नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- नवरात्रि के पहले दिन यानी 22 सितंबर से जीएसटी की नई दरें लागू होने वाली हैं। इसके लागू होते ही रोजमर्रा के सामान सस्ते हो जाएंगे। वहीं, व्हीकल और इंश्योरेंस जैसे प्रोडक्ट पर भी बड़ी राहत मिलने वाली है। इसे तत्परता से लागू करने के लिए सरकार एक्शन मोड में है। हाल ही में केंद्र सरकार ने जीएसटी सुधारों की जानकारी के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है। इस पोर्टल पर उपभोक्ता नई और पुरानी जीएसटी दरों के तहत उत्पादों की कीमतों की तुलना कर सकते हैं। वहीं, अब सरकार ने जीएसटी से जुड़ी शिकायतों के लिए 'इनग्राम' पोर्टल पर एक समर्पित कैटेगरी बनाई है।राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन का पोर्टल केंद्र सरकार ने संशोधित जीएसटी दरों से संबंधित शिकायतों के और उनके निवारण के लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन के 'इनग्राम' पोर्टल (https://consumerhe...