नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) ने अपनी पॉपुलर लक्जरी सेडान ई-क्लास LWB (E-Class LWB- लॉन्ग व्हीलबेस) का पहला सालगिरह भारत में सेलिब्रेट किया है। इस खास मौके पर कंपनी ने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। GST सुधार की वजह से ई-क्लास (E-Class) अब पहले से 5.2 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- डीलर्स के पास पहुंचने लगी न्यू मारुति विक्टोरिस, लेने से पहले आप भी जाकर देख लोGST सुधार का फायदा हाल ही में GST काउंसिल ने बड़ी पैसेंजर गाड़ियों पर टैक्स 45-50% से घटाकर 40% कर दिया है। इसका सीधा फायदा मर्सिडीज (Mercedes) ग्राहकों को मिला है। इसकी नई कीमतें नीचे दी गई हैं। इसमें E200 पेट्रोल की कीमत 78.5 लाख रुपये है। इसके E220d डीजल की कीमत 80.5 लाख रुपये है। इसके अलाव...