नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Great Indian Festival Sale शुरू हो गई है और इसके अलावा बीते दिनों सरकार की ओर से GST कटौती की गई है, जिसका फायदा चुनिंदा डिवाइसेज पर मिल रहा है। अगर आप Samsung का Smart TV खरीदना चाहते हैं तो बेहतरीन मौका है और आपको चूकना नहीं चाहिए। सेल में ग्राहकों को अलग से बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स का फायदा दिया जा रहा है। आइए बताएं कि आप किन डील्स में से चुन सकते हैं।Samsung 80 cm (32 inches) HD Smart LED TV UA32H4550FUXXL ग्राहकों को यह स्मार्ट टीवी 10,990 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहा है और बैंक ऑफर के बाद इसकी कीमत केवल 9,891 रुपये रह जाएगी। टीवी में Voice असिस्टेंट सपोर्ट के अलावा HDR10+ सपोर्ट ऑफर किया जा रहा है। Samsung 108 cm (43 inches) FHD Smart LED TV UA43F5550FUXXL सेल के दौ...