नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- GST on FMCG: जीएसटी काउंसिल ने बुधवार रात दो स्लैब वाली जीएसटी संरचना और 5% और 18% को मंजूरी दे दी। इसके अलावा सिन वस्तुओं पर 40% की विशेष दर शामिल है। 28% और 12% की मौजूदा स्लैब समाप्त कर दी जाएंगी। जीएसटी की ये संशोधित दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। इधर, ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने एक नोट में लिखा है कि काउंसिल द्वारा कई प्रमुख और आवश्यक वस्तुओं की श्रेणियों के लिए जीएसटी को 18% से घटाकर 5% करना एक सार्थक कटौती है और इससे कंज्यमूर को राहत मिलेगी, मात्रा वृद्धि में मदद मिलेगी और औपचारिकता को बढ़ावा मिलेगा। इसका मतलब है कि एफएमसीजी स्टॉक में तेजी आ सकती है और इस पर निवेशकों की नजर रहेगी। यहां कुछ प्रमुख एफएमसीजी स्टॉक दिए गए हैं, जिन्हें जीएसटी दर युक्तिकरण से लाभ होने की संभावना है:कोलगेट कंपनी के पोर्टफोलियो को 100% ल...