नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- भारत सरकार ने 22 सितंबर से नया GST 2.0 लागू कर दिया है। जिसके बाद 350cc से ज्यादा कैपेसिटी वाली मोटरसाइकिलों की कीमतों में इजाफा हो गया है। हालांकि, कई कंपनियां इसके बाद भी अपने कई मॉडल की कीमतों में इजाफा नहीं कर रही हैं। आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (AARI) ने एलान किया है कि 350cc से ज्यादा कैपेसिटी वाली मोटरसाइकिलों पर हाल ही में GST में बढ़ोतरी के बावजूद उसकी मोटरसाइकिल मोटो मोरिनी X-केप और सीमेज्जो रेंज के साथ-साथ बेनेली 502C की कीमतें चेंज नहीं होंगे। यह ऑफर फिलहाल फेस्टिव सीजन के लिए उपलब्ध है। सीमेज्जो के दोनों मॉडल 4.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध हैं। वहीं, X-केप 650 के स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) और X वैरिएंट की कीमत 6.30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। बेनेली लाइनअप में 502C एकमात्र ...