नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- एमजी मोटर्स ने अपनी कारों की अपडेटेड कीमतों का एलान कर दिया है। इस लिस्ट में उसकी एंट्री लेवल ICE कार एस्टर भी शामिल है। दरअसल, नए GST की वजह से एस्टर की कीमतों में भी बड़ा अंतर देखने को मिलेगा। कंपनी ने इसके वैरिएंट के हिसाब से 54 हजार रुपए तक की कटौती की है। बता दें कि 22 सितंबर से नया GST स्लैब लागू होने वाला है। जिसके चलते छोटी कारों से लेकर महंगी और लग्जरी सभी कारों को खरीदना सस्ता हो रहा है। हम यहां पर एस्टर के सभी वैरिएंट की अपडेटेड कीमतों के बारे में बता रहे हैं। MG एस्टर अपडेटेड कीमतों की बात करें तो इसे 8 वैरिएंट में खरीदा जा सकता है। पहले Astor - Sprint 1.5L Petrol MT की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपए थी, जो अब घटकर 9.65 लाख रुपए हो गई है। यानी इस बेस वैरिएंट की कीमत में 35 हजार रुपए कम हो गए हैं। ...