नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- मारुति सुजुकी की कारों को खरीदने का ये सबसे बढ़िया मौका है। दरअसल. इस महीने यानी सितंबर में एक तरफ जहां ग्राहकों को नए GST 2.0 से कम हुए टैक्स का फायदा मिलेगा। तो दूसरी तरफ, कंपनी के डीलर्स के तरफ से मिलने वाले डिस्काउंट का फायदा अलग से मिलेगा। इस लिस्ट में मारुति की नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली लग्जरी 7-सीटर इनविक्टो भी शामिल है। दरअसल, कंपनी इस कार पर इस महीने 1.40 लाख रुपए तक के बेनिफिट दे रही है। इसके साथ, ग्राहकों को 50,000 तक का स्क्रैच कार्ड ऑफर भी मिल रहा है। इनविक्टो को टोयोटा इनोवो के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। हालांकि, इनोवा की तुलना में इसकी डिमांड काफी कम रहती है। अगस्त में इसकी महज 237 यूनिट बिकीं। बता दें कि इनविक्टो की एक्स-शोरूम कीमतें 25.51 लाख रुपए से 29.32 लाख रुपए तक हैं। हालांकि, 22 सित...