नोएडा, अगस्त 28 -- केंद्रीय जीएसटी विभाग गौतमबुद्ध नगर की टीम ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) चोरी के आरोप में चीन की महिला नागरिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को बुधवार को मेरठ जीएसटी कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेजा गया।10 करोड़ की जीएसटी चोरी का आरोप दोनों पर लगभग 10 करोड़ रुपये जीएसटी चोरी का आरोप है। आरोप है कि यह लोग हवाला के जरिए भारत का धन चीन पहुंचा रहे थे। गौतमबुद्ध नगर सीजीएसटी के इंस्पेक्टर आदित्य वाजपेयी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में टेनटेक एलईडी डिस्पले प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है। इस कंपनी में विनय कुमार 51 प्रतिशत के हिस्सेदार है, जबकि बाकी हिस्सेदारी चीन के हू लेई, सुरेंद्र सिंह की है। कंपनी में निदेशक के पद पर निवेदिता तैनात है।कैसे कर रही थी टैक्स की चोरी? मेरठ में विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (जीएस...