नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- मारुति सुजुकी ने अपनी माइलेज चैंपियन हैचबैक सिलेरियो (Celerio) को ग्राहकों के लिए और भी बेहतर डील बना दिया है। दरअसल, जीएसटी रिफॉर्म्स 2.0 के बाद कंपनी ने इसकी कीमतों में बड़ी कटौती की है। अब सिलेरियो के चुनिंदा वैरिएंट्स पर 63,000 रुपये तक की बचत मिल रही है। यानी कि बजट-फ्रेंडली कीमत और कम खर्च में ज्यादा सफर डील चाहने वालों के लिए मारुति सिलेरियो खरीदना एक शानदार ऑप्शन बन गया है। आइए जानते हैं वैरिएंट वाइज प्राइस कट के बारे में विस्तार से।बेस मॉडल पर 48,000 रुपये की बचत अगर बेस मॉडल LXI MT खरीदने की सोच रहे हैं तो अब आपको 48,000 रुपये की बचत होगी। यानी इसकी कीमत घटकर 5.16 लाख रुपये रह गई है। वहीं, VXI MT पर भी अच्छा फायदा है जहां 52,000 रुपये की कटौती के बाद अब यह 5.48 लाख रुपये में मिल रही है। इसके साथ ही ZXI M...