नई दिल्ली, अगस्त 22 -- GST Reforms: जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधारों को लेकर केंद्र सरकार के प्रस्ताव से जुड़े अधिकांश बिंदुओं पर जीओएम में सहमति बन गई है। अब इन पर अंतिम फैसले लेकर जीएसटी काउंसिल की बैठक सितंबर की शुरुआत में हो सकती है। माना जा रहा है कि बैठक में जीएसटी राहत से जुड़े फैसले लागू किए जा सकते हैं। इससे पहले संभवना जताई जा रही थी कि बैठक 20 से 21 सितंबर के बीच होगी, लेकिन मामले से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी बताते हैं कि इस बार जीएसटी काउंसिल की बैठक लंबी चलेगी। क्योंकि, इसमें यह भी तय किया जाएगा कि किस श्रेणी के कौन से उत्पाद किस स्लैब में शामिल होंगे। हर उत्पाद पर चर्चा होगी, इसलिए बैठक लंबी चलनी है। इसके देखते हुए बैठक सितंबर के पहले या दूसरे हफ्ते में बैठक बुलाई जा सकती है। इसका फायदा यह होगा कि अगर अगले दौर की बैठक करने की ...