नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- देसी कार निर्माता महिंद्रा ने अपने सभी एसयूवी मॉडलों की कीमतों में बड़ी कटौती की है। बता दें कि कंपनी की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी महिंद्रा XUV 3XO पर ग्राहकों को अधिकतम 2.46 लाख रुपय तक की बचत हो सकती है। इनमें 1.56 लाख रुपये का जीएसटी कट के अलावा 90,000 रुपये के दूसरे बेनिफिट्स भी शामिल हैं। इस बेनिफिट्स के बाद महिंद्रा XUV 3XO की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.28 लाख रुपये हो गई है। आइए जानते हैं महिंद्रा की इस एसयूवी के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।10.25-इंच की स्क्रीन से लैस है एसयूवी फीचर्स के तौर पर महिंद्रा XUV 3X0 में 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके अलाव...