नई दिल्ली, सितम्बर 5 -- भारत में 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाले GST कटौती का सीधा फायदा अब कार खरीदारों को मिलने जा रहा है। देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने घोषणा की है कि वह अपनी पैसेंजर कारों और SUVs की कीमतों में 65,000 रुपये से 1.55 लाख तक की कटौती करेगी। आइए जरा विस्तार से नीचे जानते हैं कि टाटा की कारें कितनी सस्ती होने वाली हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने विक्टोरिस CNG के माइलेज से पर्दा उठाया, 1Kg में 27Km से ज्यादा दौड़ेगी यानी अब टाटा मोटर्स (Tata Motors) की लगभग हर सेगमेंट की गाड़ी पर आपको भारी डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। क्यों हुई कीमतों में कटौती? हाल ही में GST काउंसिल ने पैसेंजर व्हीकल्स पर टैक्स स्ट्रक्चर बदला है। अब छोटी गाड़ियों (Petrol, LPG, CNG - 1200cc तक और लंबाई 4000mm तक / Diesel - ...