नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- स्कोडा ने न्यू GST 2.0 के बाद अपनी स्लाविया पर होने वाली बचत की डिटेल को शेयर किया है। कंपनी के मुताबिक, 22 सितंबर से लागू होने वाले नए टैक्स स्लैब के बाद इस कार पर ग्राहकों को 63,207 रुपए का फायदा मिलेगा। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो के दूसरे मॉडलों की कीमतों पर होने वाली बचत को भी शेयर किया है। बता दें कि पहले स्लाविया पर कुल 45% टैक्स लग रहा था, जिसमें 28% GST और 17% सेस शामिल था। जबकि अब, सेस 00 और GST 40% कर दिया है। अभी इस SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.49 लाख रुपए है। स्कोडा स्लाविय के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसे वयस्क और बच्चों, दोनों की सुरक्षा के लिए ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग मिली है। इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ABS और EBD, हिल होल्ड कंट्रोल, ISOFIX माउंट्स, ...