नई दिल्ली, सितम्बर 3 -- GST Council Meeting: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की बैठक में कर दरों के समेकन पर गहन चर्चा शुरू हो गई है, जिसका उद्देश्य उपभोक्ताओं पर टैक्स का बोझ कम करना और टैक्स सिस्टम को सरल बनाना है। इसके साथ ही बैठक में जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर कर कटौती पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि बीमा पॉलिसियों की लागत कम हो और लोगों के लिए उन्हें लेना आसान बने। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, GST काउंसिल ने कारोबारियों और कंपनियों के लिए कंप्लायंस को आसान बनाने वाले कई उपायों को मंजूरी दी है। इसका उद्देश्य है टैक्स सिस्टम को सरल, तेज और अधिक पारदर्शी बनाना, जिससे छोटे और बड़े दोनों तरह के व्यवसायों को लाभ हो।क्या है डिटेल NDTV के सूत्रों के अनुसार, GST काउंसिल ने व्यापारियों, MSMEs औ...