नई दिल्ली, अगस्त 19 -- मोदी सरकार इस दीवाली से कई चीजों में GST कम करने की वाली है। इस लिस्ट में छोटी कारें भी शामिल हैं। हालांकि, अभी इन कारों पर GST में कितनी कटौती की जाएगी, इसकी डिटेल सामने नहीं आई है। फिर भी माना जा रहा है कि मिडिल क्लास को फायदा पहुंचाने के लिए GST को 28% से घटाकर 18% तक किया जा सकता है। यानी GST में सीधे 10% की कटौती हो सकती है। इस कटौती से देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति की एरिना डीलरशिप पर बिकने वाली छोटी कारों को खरीदना आसान हो जाएगा। हम यहां पर संभावित GST कटौती के बाद की इन कारों की कीमतों में कितना फर्क आएगा, इसकी डिटेल आपको बता रहे हैं। अभी आप कोई नई कार खरीदने जाते हैं तब तो उस पर लगने वाले GST को इस उदाहरण से समझा जा सकता है। मान लीजिए किसी छोटी कार का बेस प्राइस (एक्स-फैक्ट्री कीमत) 5,00,000 रुपए है। तो उस ...